राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

21 जून को शंखनाद और गायत्री नैनो यज्ञ से होगी योगाभ्यास की शुरुआत, बांटे जाएंगे योगा मैट

बुधवार यानी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रदेश की राजधानी जयपुर में सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक एसएमएस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में योग किया जाएगा. इसकी शुरूआत शंख बजाकर और गायत्री यज्ञ के साथ शुरू किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 9:41 AM IST

जयपुर. कल यानी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक एसएमएस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में योग कार्यक्रम रखा गया है. यहां 8 ब्लाॅक में योग करने की व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद एवं गायत्री नैनो यज्ञ से किया जाएगा.इसके साथ ही योगाभ्यास के लिए आने वाले प्रतिभागियों को योगा मैट भी दी जायेगी. जिस पर प्रतिभागी अपने घर पर भी योग कर सकेंगे

योग महोत्सव-2023 की शृंखला के तहत हर आंगन योग हर घर निरोग की थीम पर 1 जून से विभिन्न स्थानों पर 50 से भी ज्यादा संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में योग कार्यक्रम हो रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को सांगानेर स्थित घनश्याम बगरैट स्टेडियम सांगानेर में महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी मौजूद रहे. इस दौरान योगाचार्य प्रियकान्त गौतम ने योगाभ्यास करवाया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद और गायत्री नैनो यज्ञ से किया गया.

योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित सभी स्वच्छता योद्धाओं को सम्बोधित करते हुए महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर रखने में स्वच्छता योद्धाओं की अहम भागीदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं स्वच्छ भारत होगा तभी सुंदर और आयुष्मान भारत होगा. आयुष्मण भारत बनाने के लिए तमाम स्वच्छता योद्धाओं का प्रयास होता रहा है. इस दौरान उन्होंने संदेश दिया कि जो रखते है जयपुर की स्वच्छता का ख्याल, आओ हम रखे उनकी सेहत का ख्याल.

पढ़ें International Yoga Day 2023 : झीलों की नगरी उदयपुर में निःशुल्क जल योग का आयोजन

डाॅ. सौम्या ने सभी स्वच्छता योद्धाओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपील की कि वो नियमित 15 मिनट योगाभ्यास को दें. साथ ही बताया कि 21 जून को 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एसएमएस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details