जयपुर. कल यानी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक एसएमएस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में योग कार्यक्रम रखा गया है. यहां 8 ब्लाॅक में योग करने की व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद एवं गायत्री नैनो यज्ञ से किया जाएगा.इसके साथ ही योगाभ्यास के लिए आने वाले प्रतिभागियों को योगा मैट भी दी जायेगी. जिस पर प्रतिभागी अपने घर पर भी योग कर सकेंगे
योग महोत्सव-2023 की शृंखला के तहत हर आंगन योग हर घर निरोग की थीम पर 1 जून से विभिन्न स्थानों पर 50 से भी ज्यादा संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में योग कार्यक्रम हो रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को सांगानेर स्थित घनश्याम बगरैट स्टेडियम सांगानेर में महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी मौजूद रहे. इस दौरान योगाचार्य प्रियकान्त गौतम ने योगाभ्यास करवाया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद और गायत्री नैनो यज्ञ से किया गया.