जयपुर. श्रीगंगानगर रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत इंटरनेशनल रेसलर सरिता मोर को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित (National Sports Awards 2022) किया जाएगा. 30 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्र्पति की ओर से सरिता मोर को सम्मानित (Arjuna Award to Sarita Mor) किया जाएगा.
नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2022 के लिए अलग-अलग खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है. इस सूची में मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड फॉर रेगुलर एंड लाइफटाइम केटेगरी, ध्यानचंद अवार्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी के तहत 40 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें-30 नवंबर को शरत कमल को मिलेगा खेल रत्न, रोहित शर्मा के कोच को भी अवार्ड
श्रीगंगानगर रेलवे में कार्यरत सरिता मोर का जन्म 16 अप्रैल 1995 को गांव बरोदा, जिला सोनीपत, हरियाणा के साधारण किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम राम चंद्र मोर है. 3 भाई-बहनों में सरिता सबसे बड़ी हैं. अभी हाल ही में सरिता मोर ने कजाकिस्तान के अल्माटी में आयोजित हुई यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज की प्रतियोगिता बोलाट तुरलिखानोव कप के 59 किलोग्राम का खिताब अपने नाम किया था. मैच में सिर्फ दो अंक गंवाने वाली सरिता ने 2022 सत्र का पहला गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. इसके अलावा सरिता मोर अपने बढ़िया खेल की बदौलत ढेरों पदक जीत चुकी हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि सरिता मोर को अर्जुन अवार्ड मिलने की घोषणा होने के बाद उन्हें लगातार बधाइयां प्राप्त हो रही हैं. कजाखस्तान में तीन मुकाबलों के लिए मैट पर उतरी सरिता मोर ने तीनों मुकाबले जीते. पहले मुकाबले में सरिता ने कजाकिस्तान की डायना क्यूमोवा को 11-0 और सेमीफाइनल में ऐजान इस्मागुलोवा को 12-2 से हराया. इसके बाद फाइनल में उन्होंने अजरबेजान की अंडर-23 झाला अलियेवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से 10-0 से जीत दर्ज की. भारतीय पहलवान ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को आसानी से हराया. उन्होंने सभी पहलवानों को 10-0 के अंतर से चित्त किया. इससे पहले सरिता मोर विश्व और एशियाई चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुकी है.