जयपुर. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 मई को नर्स डे मनाया जाता है. इस दिन नर्सों का सम्मान किया जाता है. साथ ही उनके अधिकारों पर चर्चा होती है. इस दिन को नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के काम को याद किया जाता है. साथ ही उनका सम्मान किया जाता है. राजधानी जयपुर में इस दिन नर्सों का सम्मान किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की तकरीबन 70 हजार महिला नर्सेज आज भी कुछ मूलभूत अधिकारों के साथ सुविधाओं से महरूम हैं. वुमन नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता शेखावत से ईटीवी भारत ने खास बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 6-6 महीने अपने घर परिवार, बच्चों से दूर रहकर प्रदेश की नर्सेज ठीक उसी तरह से मानव की सेवा की जिस तरह से मध्य 19वीं शताब्दी के दौरान, क्रीमियन युद्ध के समय, फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने युद्ध से घायल सैनिकों इलाज का जिम्मा लिया था. हालांकि, ये अलग बात है कि उनकी सेवा का प्रतिफल सरकार ने देने की घोषणा की वो आज भी पूरी नहीं हुई.
फ्लोरेंस नाइटिंगेल कौन थी ? : विनीता शेखावत बताती हैं कि युद्ध के समय, फ्लोरेंस नाइटिंगेल नाम की एक महिला जिसे 'लेडी विद द लैंप' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने युद्ध से घायल सैनिकों का इलाज का जिम्मा लिया. उन्होंने दिन रात उन घायलों की सेवा में लगा दिया. उस वक्त एक पेशे के रूप में नर्सिंग का अभ्यास करने का विचार दिमाग में आया. उन्होंने पेशेवर रूप से महिलाओं को नर्स के रूप में प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया, जिससे यह एक महान पेशा बन गया. शेखावत कहती हैं कि फ्लोरेंस एक कठिन परिश्रम करने वाली महिला थीं, जो उपचार और पोषण के लिए एक जुनून थीं और उनके असाधारण प्रयासों ने रेड क्रॉस समाज के लिए उनका रास्ता बना दिया. आज के मौजूदा दौर में नर्सेज को धरती के भगवान के रूप में देखा जाता है. फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिन पर विश्व भर में इस दिन को बहुत अच्छे से मनाया जाता है. इस दिन चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली नर्सेज को सम्मानित भी किया जाता है.
नर्स दिवस पर महिला नर्स धरने पर : विनीत शेखवात ने कहा कि आज हम अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मना रहे. दूसरी ओर ANM और LHV नर्सिंग संवर्ग जिसमें महिला नर्सिंग हैं वो पिछले 12 दिन यानी 1 मई से शहीद स्मारक पर धरना दे रही हैं. उनकी दो प्रमुख मांग हैं. पहली- थर्ड ग्रेड टीचर की तर्ज पर 3600 पे ग्रेड दिया जाए. दूसरी मांग- पद नाम बदलने की, लेकिन ये छोटी छोटी मांग है जिसे सरकार पूरा नहीं कर रही. जिसके चलते दिन रात इन महिला नर्सिंग स्टाफ को धरने पर बैठना पड़ रहा है.