जयपुर.अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह शनिवार को एचसीएम रीपा के भगवन्त सिंह सभागार में हुआ. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने समारोह में 35 विशेष योग्यजनों एवं 17 विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया.
समारोह के प्रारम्भ में बौद्धिक दिव्यांग गृह जामडोली के बच्चों ने संगीतमय प्रस्तुति दी. इस अवसर पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, इस क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वंयसेवी संस्थाएं तथा विशेष योग्यजन मौजूद थे. इस दौरान जूली ने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनों को आत्मसम्मान के साथ जीवन सशक्त करने तथा राज्य की प्रगति में योगदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. सरकारी नौकरी में विशेष योग्यजनों का आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया है. राजकीय सेवारत विशेष योग्यजनों को पदोन्नति में 4 प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी दिया गया है.
पढ़ें:Cricket on Wheelchair : व्हीलचेयर पर दिव्यांग खिलाड़ी दिखा रहे दम...उड़ा रहे चौके-छक्के