जयपुर.साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जयपुर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय साइकिल पोलो लीग की शुरुआत की गई. विश्व में साइकिल पोलो लीग की यह पहली प्रतियोगिता है जहां भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.
राजधानी में पहली बार शुरू हुई अंतर्राष्ट्रीय साइकिल पोलो लीग साइकिल पोलो लीग की शुरुआत लेफ्टिनेंट जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आलोक कलेर ने की. इस पोलो लीग का आयोजन साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है. जहां इस प्रतियोगिता में 5 टीमें भाग ले रही हैं. साथ ही 6 भारतीय और दों विदेशी खिलाड़ियों को हर टीम में शामिल किया गया है.
पढ़ेंःआवासन मंडल ने 35 दिन में बेचे 1 हजार से अधिक Flat, अब सीलबंद नीलामी से बेचे जाएंगे मकान
इसके साथ ही कुल 30 भारतीय और 10 विदेशी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं. उद्घाटन के बाद लेफ्टिनेंट जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आलोक कलेर ने कहा कि वे खुद भी लंबे समय से साइकिल पोलो खेल रहे हैं और पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइकिल पोलो लीग का आयोजन हो रहा है, जो काफी शानदार है.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि इस लीग को अगली बार बढ़ाया जाए और विदेशी टीम भी इस लीग से जुड़े. आलोक कलेर ने बताया कि इस लीग का आयोजन 29 नवंबर तक किया जाएगा और सोमवार को लीग मुकाबले के दौरान भारतीय वायुसेना के एयर वॉरियर ड्रिल टीम और आर्मी बैंड का डिस्प्ले भी किया गया.