राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PMKVY की ट्रेनिंग के साथ फ्री में 2 लाख का बीमा, सरकार भरेगी प्रीमियम - राजस्थान

स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से दो तोहफे देने की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेट लेने वाले युवाओं को दो लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलेगा. ये बीमा तीन साल के लिए होगा. साथ ही सरकार उन्हें डिजिटल लॉकर की सुविधा भी देगी. उन्हें ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्किल सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में ही दिया जाएगा.

PMKVY की ट्रेनिंग के साथ फ्री में 2 लाख का बीमा

By

Published : Feb 21, 2019, 10:43 PM IST

जयपुर. स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से दो तोहफे देने की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेट लेने वाले युवाओं को दो लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलेगा. ये बीमा तीन साल के लिए होगा. साथ ही सरकार उन्हें डिजिटल लॉकर की सुविधा भी देगी. उन्हें ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्किल सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में ही दिया जाएगा.

PMKVY की ट्रेनिंग के साथ फ्री में 2 लाख का बीमा

PMKVY केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक.

PMKVY का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना.

योजना के तहत कम पढ़े-लिखे युवाओं को स्किल्ड करना.

योजना युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद करती है.

2020 तक एक करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने का लक्ष्य.

PMKVY योजना की ट्रेनिंग फीस सरकार भरती है.

योजना का संचालन नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन कर रहा है.

ट्रेनिंग पूरी करने वालों को सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर के जरिए.

सर्टिफिकेट एप या वेब पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा.

डिजिटल लॉकर ऐसा प्लेटफॉर्म, जहां दस्तावेज-सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में.

PMKVY योजना की ट्रेनिंग के साथ फ्री में मिलेगा 2 लाख का बीमा.

कौशल बीमा मुहैया कराने के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी से गठजोड़.

ट्रेनिंग पूरी करने वाले युवाओं की दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर बीमा कवर.

ये बीमा स्किल सर्टिफिकेट की तारीख से तीन साल के लिए प्रभावी.

बीमा का प्रीमियम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) भरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details