राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा की बहू का यूरोप में जलवा, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली में छोड़ी भारतीय संस्कृति की छाप - Dholi Meena Video

दौसा की बहू और इंस्टाग्राम स्टार धोली मीणा ने हाल ही में स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली की यात्रा का पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान देने पर खुशी जाहिर की.

Instagram Star Dholi Meena
इंस्टाग्राम स्टार धोली मीणा

By

Published : Jul 15, 2023, 5:44 PM IST

जयपुर.यूरोप महाद्वीप के माल्टा देश में रहकर राजस्थानी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए पहचानी जाने वाली दौसा जिले की बहू धोली मीणा ने हाल ही में यूरोप के कई देशों में भारतीय संस्कृति का जलवा बिखेरा है. धोली मीणा ने 4 से 9 जुलाई तक स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली की यात्रा की है. इस दौरान उन्होंने कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अप्लोड किए हैं, जो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

तीन देशों की यात्रा की :धोली मीणा ने बताया कि उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक शहर में कृष्णा मंदिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान दिया. ऐसा करके उन्हें बहुत खुशी हुई. कार्यक्रम में स्विट्ज़रलैंड, हॉलैंड, रशिया, इटली और फ्रांस ने भी भाग लिया था. धोली मीणा ने बताया कि उन्होंने तीन देशों की यात्रा के दौरान वहां के गावों को भी देखा.

स्विट्ज़रलैंड के कृष्णा मंदिर के कार्यक्रम में लिया भाग

पढे़ं. माल्टा में घूमर करते राजस्थान की बेटी का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कायल, सासंद-मंत्री ने भी की तारीफ

भारतीय सीख सकते हैं खेती और पशुपालन :धोली मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां के गांव बहुत विकसित हैं. यहां के किसान अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल खेती और डेयरी के कार्यों में करते हैं. ऐसे में हम उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. बता दें कि हाल ही में धोली मीणा ने माल्टा देश में घूमर की प्रस्तुति देकर राजस्थान की संस्कृति से दुनिया के लोगों को अवगत करवाया था, जिसकी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजसमंद से लोकसभा सांसद राजकुमारी दीया कुमारी ने tweet करके तारीफ की थी.

रील्स बनाकर बनीं स्टार धोली मीणा इससे पहले सोशल मीडिया पर अपनी रील्स बनाकर लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं. यूरोप के लोगों के बीच राजस्थानी खानपान और पहनावे का हमेशा प्रचार-प्रसार करती रही हैं. माल्टा के बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच पीली लुगड़ी पहन कर घूमते हुए चर्चा में आई थीं. उसके बाद उन्होंने यूरोप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देसी पहनावे को प्रमोट किया था, उनके पति लोकेश मीणा भारतीय दूतावास में विदेश सेवाओं में काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details