जयपुर. राजधानी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 44 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट में थाना अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शनिवार देर रात तबादले के आदेश जारी किए हैं. कई सीआई एक थाने से दूसरे थाने में ट्रांसफर किए गए हैं, तो वहीं कुछ को पुलिस लाइन में भेजे गए हैं. कई दिनों से इंस्पेक्टरों के तबादले को लेकर अधिकारियों की एक्सरसाइज चल रही थी. कुछ थाना अधिकारियों की परफॉर्मेंस सही नहीं होने की वजह से भी तबादले किए गए हैं, तो कुछ स्थानों में थाना अधिकारी का पद खाली होने के कारण तबादले किए गए हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक 44 पुलिस निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. बलवीर सिंह कस्वा को चित्रकूट थाना SHO से गांधीनगर थाना, कैलाश कुमार विश्नोई का गांधीनगर थाने से बजाज नगर थाना, राजकुमार मीणा का सोडाला थाने से बस्सी थाना, महावीर सिंह का बस्सी थाने से कानोता थाना, दिगपाल सिंह का मोती डूंगरी थाने से तुंगा थाना, सुरेश यादव का खोहनागोरियां थाना, लाल सिंह यादव का जिला विशेष शाखा से मोती डूंगरी थाना, सुधीर कुमार उपाध्याय का खोहनागोरियां थाने से थाना एसएमएस, जुल्फिकार का बजाज नगर थाने से ट्रांसपोर्ट नगर थाना, अजय कांत का विद्याधर नगर थाने से सहायक अपराध जयपुर पूर्व, सीताराम खोजा का ज्योति नगर थाने से कोटखावदा थाना, श्रीनिवास जांगिड़ का कोटखावदा थाने से अशोकनगर थाना, दलबीर सिंह का दौलतपुरा थाने से ज्योति नगर थाना, राजेश कुमार का ब्रह्मपुरी थाने से सोडाला थाना, विनोद सांखला का शिप्रा पथ थाना, गौतम डोटासरा का शिप्रा पथ थाने से मुहाना थाना दक्षिण में तबादला किया गया है.
पढ़ें उपाधीक्षक रैंक के 19 पुलिस अधिकारियों के तबादले, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश