जयपुर. एसएमएस अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक आईसीयू से इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है. एक दो नहीं बल्कि 7 इंजेक्शन्स चोरी किए गए हैं. इन 7 इंजेक्शनों की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए है. मामला अस्पताल के बांगड़ परिसर का है. इंजेक्शन चोरी का मुकदमा एसएमएस पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. थानाधिकारी नवरत्न धोलिया ने बताया कि विभाग के एचओडी अरविंद व्यास की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रहीं है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जहां यह इंजेक्शन रखे होते है. वहां डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ जाता है. अन्य व्यक्ति वहां नहीं जाता है और न ही यह इंजेक्शन सामान्य तौर पर किसी के काम आते है. ऐसे में मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी. पता किया जा रहा है कि आखिर इसके लिए सीधे सीधे कौन जिम्मेदार है और कोताही किस की ओर से की गई.