जयपुर. महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी. बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी. जिस कल्पना को सार्थक करते हुए देश में स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है. भारत सरकार के इस कार्यक्रम को स्वायत्त शासन विभाग 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के साथ जोड़ने जा रहा है.
जिसे लेकर स्वायत्त शासन भवन में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति साल में 100 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता का संकल्प लेगा. साथ ही डीएलबी निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि ये भारत सरकार का कार्यक्रम है.