जयपुर.राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिन समस्याओं का सालों से समाधान नहीं हो रहा है और उनकी सुनवाई भी नहीं हो पा रही है ऐसे मामले लगातार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंच रहे हैं. परसादी ने कहा कि इनमें अतिक्रमण के मामले, बिजली से हुई दुर्घटना के मामले, रीको की जमीन से जुड़े और अन्य जमीन से जुड़े हुए सभी विभागों को इन समस्याओं को लेकर लेटर लिखा गया है.
इसके साथ ही तमाम विभागों से यह स्पष्टीकरण भी मांगा जा रहा है कि इतने लंबे समय से यह काम क्यों पेंडिंग है. मीणा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई पर विभागों को एक महीने में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद सरकारी स्तर पर रिव्यू भी किया जाएगा कि इसमें कार्रवाई हुई या नहीं.