जयपुर. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत भिवाड़ी ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को लेकर राज्य सरकार की ओर से एक कदम और आगे बढ़ाया गया है. उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने डीएमआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में भिवाड़ी इंटरनेशल एयरपोर्ट को लेकर रिपोर्ट दी गई, लेकिन आधी अधूरी रिपोर्ट होने पर मंत्री परसादीलाल मीणा मीणा ने उन्हें पूरी रिपोर्ट तैयार करके लाने के निर्देश दिए.
मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि बैठक में ग्रीन फील्ड भिवाड़ी ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर डीएमआईसी के अधिकारियों के साथ अहम चर्चा हुई , हालांकि ये अभी शुरुआती चर्चा हुई. एक प्रोजेक्ट का प्लान दिखाया गया था. डीएमआईसी की तरफ से पूरी रिपोर्ट नहीं बनाई गई थी. जिसके चलते उन्हें पूरी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.