राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के प्रस्ताव को लेकर बैठक, मंत्री ने फिर से प्रोजेक्ट बनाने के दिए निर्देश - उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा

ग्रीन फील्ड भिवाड़ी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई. उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने बैठक ली. जिसमें उन्होंने डीएमआईसी अधिकारियों की ओर से प्रोजेक्ट को लेकर दिखाए गए प्लान में कुछ खामियां बताते हुए फिर से पूरी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने ली अहम बैठक

By

Published : Jun 4, 2019, 11:45 PM IST

जयपुर. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत भिवाड़ी ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को लेकर राज्य सरकार की ओर से एक कदम और आगे बढ़ाया गया है. उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने डीएमआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में भिवाड़ी इंटरनेशल एयरपोर्ट को लेकर रिपोर्ट दी गई, लेकिन आधी अधूरी रिपोर्ट होने पर मंत्री परसादीलाल मीणा मीणा ने उन्हें पूरी रिपोर्ट तैयार करके लाने के निर्देश दिए.

उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा ने ली अहम बैठक

मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि बैठक में ग्रीन फील्ड भिवाड़ी ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर डीएमआईसी के अधिकारियों के साथ अहम चर्चा हुई , हालांकि ये अभी शुरुआती चर्चा हुई. एक प्रोजेक्ट का प्लान दिखाया गया था. डीएमआईसी की तरफ से पूरी रिपोर्ट नहीं बनाई गई थी. जिसके चलते उन्हें पूरी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.

बैठक में डीएमआईसी की तरफ से प्रोजेक्ट का प्लान दिखाया गया, लेकिन अभी डिटेल विचार विमर्श होगा. प्रोजेक्ट के तहत केंद्र से कितनी राशि मिलेगी और कितना राशि राज्य देगा, भूमि आवंटन सहित अन्य तमाम पहलुओं को लेकर चर्चा हुई.

दरअसल, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट अहम प्रोजेक्ट है. भिवाड़ी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से राज्य को भी बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकेगा. हालांकि प्रोजेक्ट प्राइमरी स्टेज पर है, लेकिन जल्द ही इस पर राज्य सरकार की तरफ से सभी पहलुओं पर चर्चा होने के बाद सहमति दी जा सकती है. उसके बाद इसके कार्य में तेजी आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details