जयपुर. IAS प्रमोट हुए प्रदेश के 29 अफसर अब मसूरी में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए जाएंगे. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में प्रदेश के ये अफसरों लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग होगी. ये ट्रेनिंग 23 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक (IAS promoted officers training in March 23) चलेगी.
ये अफसर जाएंगे ट्रेनिंग पर:बता दें कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में अलग-अलग बैच के 29 IAS में प्रमोट हुए अधिकारियों का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा. 13 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक ट्रेनिंग अकादमी में ये ट्रेनिंग होगी. इसमें 2018 बैच के आईएएस अंतर सिंह मेहरा, करण सिंह, विश्राम मीणा, 2019 बैच के आईएएस हृदयेश शर्मा और मेघराज सिंह रत्नु शामिल होंगे.