राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नैरोबी में ईस्ट इंडो अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का भव्य आगाज, अफ्रीकी देशों में निर्यात बढ़ाने पर जोर - Rajasthan delegation in trade expo in Nairobi

बुधवार को केन्या की राजधानी नैरोबी में ईस्ट इंडो अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का उद्घाटन किया गया. इसमें राजस्थान की ओर से भी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा.

Indo east Africa trade expo in Nairobi, Rajasthan delegation takes part in it
नैरोबी में इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का भव्य आगाज, अफ्रीकी देशों में निर्यात बढ़ाने पर जोर

By

Published : Jul 5, 2023, 9:55 PM IST

जयपुर. राज्य के उद्योगों को निर्यात के लिए पूर्वी अफ्रीकी देशों में बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को केन्या की राजधानी नैरोबी में केन्या गणराज्य के प्राइम कैबिनेट सेक्रेटरी (प्राइम मिनिस्टर), महामहिम मुसालिया डब्ल्यू. मुदावादी ने इसका उद्घाटन किया. राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. नैरोबी में तीन दिन तक यह आयोजन चलेगा.

इस मौके पर राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (REPC) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने एक्सपो को संबोधित किया. इस मौके पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत और केन्या उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष की विरासत साझा करते हैं. इसके अलावा भारत केन्या का छठवां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और निर्यातक है. हमारे देश से यहां फार्मास्यूटिकल्स, स्टील, मशीनरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निर्यात होता है, जबकि भारत को केन्या से सोडा ऐश, सब्जियां और चाय जैसी प्राथमिक वस्तुएं निर्यात होती हैं. अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के मुताबिक प्रदेश के उद्योगों को निर्यात के लिए वैश्विक मंच देने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है.

पढ़ें:3 दिवसीय 'द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' का शुभारंभ, 56 देशों के 280 से ज्यादा टूर ऑपरेटर और पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि हुए शामिल

केन्या से राजस्थान में होता है 512 करोड़ का कारोबारःइंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो के दौरान REPC चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने आगे कहा कि राजस्थान से केन्या में नमक, सल्फर, अर्थ स्टोन, प्लास्टर, चूना और सीमेंट आदि निर्यात की संभावनाएं हैं. पूर्वी अफ्रीका के प्रवेश द्वार और व्यापार के केंद्र के रूप में केन्या खासा अहम है. अरोड़ा ने बताया कि केन्या अकेले राजस्थान से करीब 512 करोड़ रुपए का सामान आयात करता है और हमारे आर्थिक संबंधों को यह बात जाहिर करती है. पूर्वी अफ्रीकी देशों में केन्या राजस्थान से आयात करने में प्रथम स्थान पर है. अन्य पूर्वी अफ्रीकी देश जैसे तंजानिया, युगांडा, रवांडा, मेडागास्कर, मोजाम्बिक और मॉरीशस भी राजस्थान से आयात कर रहे हैं.

पढ़ें:Rajasthan International expo: एक्सपो से निर्यातकों की उम्मीदें परवान, नियमित लगे तो मिलेगा फायदा

कारोबारियों के साथ चर्चा में राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के निर्यात में वृद्धि करने का है. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय संभावनाओं पर गंभीरता से काम किया जा रहा है और इसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस एक्सपो के माध्यम से प्रदेश के उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को पेश करने का मौका मिलेगा. एक्सपो के लिए नैरोबी पहुंचे राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के सीईओ पीआर शर्मा ने बताया कि इस एक्सपो के जरिए प्रदेश के उद्यमियों को फायदा होगा.

पढ़ें:E Export Haat: प्रदेश में निर्यात को 1 लाख करोड़ के पार ले जाने का लक्ष्य

राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने एक्सपो में कहा कि राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से निर्यात प्रोत्साहन में यह एक अनूठी पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय एक्सपो जोधपुर में आयोजित किया गया था. इस एक्सपो में शिरकत करने गये प्रतिनिधिमंडल में विधायक रफीक खान और आरएसआईसी एमडी मनीषा अरोड़ा भी शामिल रहे. गौरतलब है कि इंडो स्टेट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो में 175 इंडस्ट्रीज भाग ले रही हैं. इस दौरान बताया गया कि तीन दिवसीय एक्सपो में पूर्वी अफ्रीकी देशों के बायर्स से व्यक्तिगत रूप से संवाद होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details