सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर सादा निशाना... जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के दूसरे चरण में 36 लाख से अधिक लाभार्थियों को 155 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के जन आधार से लिंक बैंक खातों में यह राशि प्रत्यक्ष हस्तांतरण के माध्यम से पहुंची. इस दौरान सीएम गहलोत लाभार्थियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. गहलोत ने सीकर की सभा में पीएम मोदी की ओर से दिए गए भाषण पर सवाल खड़े किए.
गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में लाल डायरी जिक्र किया. वह लाल डायरी एक कपोल कल्पित और विपक्ष की ओर से बनाया गया षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि लूट तो मोदी सरकार ने लाल गैस सिलेंडर और लाल टमाटर के नाम पर मचा रखी है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता पीएम मोदी को जल्द ही लाल झंडी दिखाएगी.
पढ़ें :राजस्थान : पीएम नरेंद्र मोदी बोले- लाल डायरी में कांग्रेस राज के काले कारनामे दर्ज हैं, ये चुनाव में डब्बा गोल करेगी
पढ़ें :जनता के मुद्दों की जगह लाल डायरी का शिगूफा छोड़ गए पीएम मोदी - गोविंद सिंह डोटासरा
पढे़ं :लाल डायरी पर सचिन पायलट ने कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इस प्रकार की बातें फैलाना पुरानी आदत
लाल डायरी है ही नहींः सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में अपने भाषण में लाल डायरी का जिक्र किया, लेकिन कोई लाल डायरी है ही नहीं. उन्होंने कहा कि ये सब कपोल कल्पित बातें हैं. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद की गरिमा होती है, उनके पास ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई है. गहलोत ने आरोप लगाया कि इन एजेंसियों का देश में दुरुपयोग हो रहा है. गहलोत ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या पीएम यह जानकारी हासिल नहीं कर सकते कि लाल डायरी में क्या है ? उन्होंने कहा कि लाल डायरी का हवा जानबूझकर खड़ा किया गया है. मुख्यमंत्री ने पूछा कि जिस तरह से मंत्रिमंडल के साथियों को निशाना बनाया गया और उन्हें मोहरा बनाया गया, विधानसभा में डायरी लहराई गई, क्या यह सब सही था ?. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सुशासन दिया है, जिसकी वजह से पीएम मोदी और उनकी पार्टी घबराई हुई है. यही वजह है कि लोकसभा में भी लाल डायरी को लहराया गया.
राजस्थान की जनता दिखाएगी लाल झंडी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव में लोगों का मिजाज जानना चाह रहे हैं. कांग्रेस के पक्ष में माहौल देखकर वे बौखलाकर अर्नगल आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सब राजनीति से प्रेरित हैं. गहलोत ने पूछा कि प्रधानमंत्री बताएं कि देश में लूट किसने मचा रखी है?. वे बोले कि उज्ज्वला योजना का सिलेंडर लाल हो रहा है, एक सिलेंडर की कीमत साढ़े ग्यारह सौ रुपये करके लूट नहीं, तो क्या मचा रखा है. उन्होंने कहा कि टमाटर 150 रुपये किलो है, ये लूट नहीं तो क्या है ?. गहलोत ने कहा कि सिलेंडर का रंग लाल है. टमाटर भी लाल और डायरी भी लाल. इसलिए पीएम मोदी को सीकर सभा में लाल डायरी की बजाए लाल टमाटर और लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए थी. वरना आने वाले समय में राजस्थान की जनता उनको लाल झंडी दिखा देगी.
मणिपुर पर खामोशीः मुख्यमंत्री गहलोत ने मणिपुर का जिक्र किया और कहा कि मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया है, लेकिन मोदी उस पर नहीं बोल रहे हैं. मोदी ने मणिपुर की घटना के साथ राजस्थान का नाम जोड़ दिया. गहलोत बोले कि मोदी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ का नाम जानबूझकर लिया. उन्हें कोई बताए कि मणिपुर में किस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. मणिपुर के हालात का राजस्थान के साथ नाम जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है.
155 करोड़ रुपये किए ट्रांसफरः सीएम अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के 36 लाख से अधिक लाभार्थियों को 155 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इस कार्यक्रम में कंजूमर के बैंक अकाउंट में यह पैसा डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम के तहत भेजा गया है. इसमें अप्रैल माह के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के फायदे से वंचित रहे 1.72 लाख उपभोक्ताओं को 7.32 करोड़ रुपये और मई 5 के 16 लाख 71 हजार उपभोक्ताओं को 705 करोड़ 86 लाख रुपये और जून के 18.33 लाख उपभोक्ताओं को 77.73 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. कार्यक्रम का आयोजन सभी जिलों में भी किया गया. इससे पहले 5 जून को मुख्यमंत्री ने करीब 14 लाख उपभोक्ताओं को 60 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की थी.
जैसलमेर कलेक्टर से मांगी रिपोर्टः लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर के लाभार्थियों से जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर की योजनाओं के बारे में बात की, तो उनमें से एक महिला ने किसी भी तरह की कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई और जैसलमेर कलेक्टर से पूछा कि क्यों इन महिलाओं को योजनाओं की जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर कलेक्टर से इस वाकया की रिपोर्ट भी मांगी है.
चित्तौड़गढ़ जिले के गैस उपभोक्ताओं के खाते में 5 करोड़ की राशि ट्रांसफर : इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का द्वितीय जिला स्तरीय 'लाभार्थी उत्सव' कार्यक्रम गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी जिलों में आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़े. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर चित्तौड़गढ़ जिले के 1 लाख 21 हजार 136 उपभोक्ताओं के खातों में 5 करोड़ 17 लाख 96 हजार 844 रुपये का लाभ हस्तांतरित किया.