जयपुर. राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर यात्रियों के लिए समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो ने अपनी चार फ्लाइटों को बंद कर दिया है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो इन दिनों बैकफुट पर आ गई है. देशभर में इंडिगो की सबसे ज्यादा फ्लाइट संचालित होती है. और भारत में एवीएसशन सेक्टर में इंडिगो के मार्केट शेयर भी करीब 45 फीसदी के आसपास है. लेकिन इसके बावजूद एयरलाइन कंपनी अपनी फ्लाइटस को वीड्रॉ भी कर रही है. एयरलाइंस ने हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट से एक साथ चार प्लांट को बंद कर दिए है.
पढ़ेंःत्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बढ़ाया कई ट्रेनों में अस्थाई डिब्बे
जयपुर से लखनऊ, कोचीन ,कोलकाता, हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट को अचानक से से बंद कर दिया है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. लखनऊ के लिए जहां एकमात्र एयर इंडिया की फ्लाइट बची है. तो वहीं कोचीन के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी जयपुर से खत्म हो चुकी है. बता दें कि जयपुर से एकमात्र इंडिगो की फ्लाइट कोचीन जाती थी. जिसके बंद होने के बाद से अब यात्रियों को दिल्ली या मुंबई जाकर कोचीन की फ्लाइट पकड़नी पड़ेगी. आर्थिक मंदी के कारण अप्रैल माह में जेट एयरवेज बंद हो गई थी. जिसके कारण जयपुर एयरपोर्ट से 14 फ्लाइट बंद हुई थी. वही हाल अब इंडिगो पर भी देखा जा रहा है. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल की तुलना में इस साल 15 फ्लाइट्स कम हुई है.