राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर से 4 शहरों की फ्लाइट बंद, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी - four city flights closed from jaipur

जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर यात्रियों के लिए समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो ने अपनी चार फ्लाइटों को बंद कर दिया है. जिसके अंतर्गत एक बार फिर यात्रियों की जेब पर मार भी पड़ रही है. वहीं उनको जयपुर से सीधे कई शहरों की कनेक्टिविटी भी नहीं मिल पा रही है.

IndiGo stopped flight from Jaipur ,four city flights closed from jaipur , जयपुर से बंद चार शहरों की फ्लाइट

By

Published : Aug 25, 2019, 5:05 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर यात्रियों के लिए समस्या खड़ी हो गई है. क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो ने अपनी चार फ्लाइटों को बंद कर दिया है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो इन दिनों बैकफुट पर आ गई है. देशभर में इंडिगो की सबसे ज्यादा फ्लाइट संचालित होती है. और भारत में एवीएसशन सेक्टर में इंडिगो के मार्केट शेयर भी करीब 45 फीसदी के आसपास है. लेकिन इसके बावजूद एयरलाइन कंपनी अपनी फ्लाइटस को वीड्रॉ भी कर रही है. एयरलाइंस ने हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट से एक साथ चार प्लांट को बंद कर दिए है.

इंडिगो ने जयपुर से बंद की फ्लाइट

पढ़ेंःत्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बढ़ाया कई ट्रेनों में अस्थाई डिब्बे

जयपुर से लखनऊ, कोचीन ,कोलकाता, हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट को अचानक से से बंद कर दिया है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. लखनऊ के लिए जहां एकमात्र एयर इंडिया की फ्लाइट बची है. तो वहीं कोचीन के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी जयपुर से खत्म हो चुकी है. बता दें कि जयपुर से एकमात्र इंडिगो की फ्लाइट कोचीन जाती थी. जिसके बंद होने के बाद से अब यात्रियों को दिल्ली या मुंबई जाकर कोचीन की फ्लाइट पकड़नी पड़ेगी. आर्थिक मंदी के कारण अप्रैल माह में जेट एयरवेज बंद हो गई थी. जिसके कारण जयपुर एयरपोर्ट से 14 फ्लाइट बंद हुई थी. वही हाल अब इंडिगो पर भी देखा जा रहा है. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल की तुलना में इस साल 15 फ्लाइट्स कम हुई है.

पढ़ेंःरामदेवरा मेले को लेकर रेलवे ने किया कई स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत

ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी क्या एयर कंपनियों की मदद से इन रूटों की फ्लाइट को दोबारा से संचालित करता है. क्योंकि जयपुर से हैदराबाद लखनऊ और कोलकाता के यात्रियो की संख्या भी काफी ज्यादा है. ऐसे में अब एयरपोर्ट की रैंकिंग भी गिर रही है.

इंडिगो ने बंद की यह 4 फ्लाइट्स

  • इंडिगो की लखनऊ- जयपुर- लखनऊ 6E 451/454
  • इंडिगो की जयपुर - कोलकाता 6E 237
  • इंडिगो की हैदराबाद -जयपुर - हैदराबाद 6E 467/471
  • इंडिगो की कोचिन -जयपुर - कोचीन 6E 652 / 657

ABOUT THE AUTHOR

...view details