जयपुर. दिल्ली निवासी अनंत और अनिल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह से उन्हें गैंग के सदस्यों द्वारा किडनैप किया गया और फिर जयपुर में बंधक बनाकर यातनाएं दी गई. दिल्ली निवासी अनंत ने बताया कि किस तरह से उन्हें निवेश का झांसा देकर दिल्ली से जयपुर बुलाया गया और फिर फॉर्च्यूनर गाड़ी में बिठाकर गैंग के सदस्यों द्वारा उनका अपहरण किया गया.
गैंग के शातिर बदमाशों ने पीड़ित की वर्ना गाड़ी भी लूट ली और 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की. गैंग के सदस्यों ने पहले दोनों लोगों से 1 करोड़ की कीमत के बिटकॉइन मांगे और जब पीड़ितों ने बिटकॉइन नहीं होने की बात बताई तो फिर एक करोड़ रुपए की राशि मांगी गई. जब पीड़ित लोगों ने अपने परिचितों से बात कर 14 लाख रुपए गैंग के सदस्यों के खाते में ट्रांसफर कराए तो उसके बाद बदमाशों ने पीड़ितों को और भी ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस दौरान बदमाश अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में पीड़ितों को वाटिका इलाके के सुनसान क्षेत्र में घुमाते रहे और अनेक बार अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट भी चेंज की.