जयपुर. देश में महिलाओं की सुरक्षा और समानता के अधिकार के लिए इस बार जयपुर में मंथन होगा. देश की पहली भारतीय महिला फेडरेशन का 21 वां ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस राजधानी में आयोजित होने जा रहा है. 27 से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस अधिवेशन में संविधान बचाने और लैंगिक समानता के साथ ही अहिंसा पर चर्चा होगी. इस अधिवेशन में 29 राज्यों के 1 हजार से अधिक डेलिगेट्स भाग लेंगे.
फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि देश की महिलाएं इस समय बहुत बड़ी क्राइसिस से गुजर रही है. महिलाओं पर मनुवाद को थोपने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में महिलाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में चैलेंज को लेकर चर्चा होगी.
साथ ही किस तरीके से महिलाओं को समानता का अधिकार दिया जा सकता है उस पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि भारतीय महिला फेडरेशन की ओर से हर 3 साल में यह अधिवेशन आयोजित किया जाता है. इस अधिवेशन में यह तय किया जाएगा कि आने वाले 3 साल में किस तरह से महिलाओं को लेकर काम किया जाए.