राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूट, वारदात CCTV में कैद, पुलिस ने की नाकाबंदी - जयपुर में लूट की वारदात

जयपुर के डीसीएम चौराहा पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात सामने (Bank robbery in Jaipur) आई है. दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार की नोक पैसे लूट कर फरार हो गए.

Bank robbery in Jaipur
Bank robbery in Jaipur

By

Published : Mar 6, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 2:05 PM IST

इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात

जयपुर.राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह बैंक खुलने के साथ ही लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. वाकया शहर के श्याम नगर थाना इलाके का है. जहां इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. यह बैंक डीसीएम इलाके में स्थित है. दो बाइक सवार बदमाश हथियार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने शहर में प्रथम श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. करीब 10 लाख रुपये की लूट बताई जा रही है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बैंक खुलने के साथ ही दो बदमाश अंदर दाखिल हो गए थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के दम पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया. लुटेरे बैंक की सेफ पैसे निकाल कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि भागने के दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मी की ही बाइक का इस्तेमाल किया. बैंक में लूटी गई रकम को लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. हालांकि, 10 लाख रुपए लूट का अनुमान लगाया जा रहा है.

पढ़ें :Loot In Kishangarh: बंदूक की नोक पर घर में घुसकर लाखों की लूट से मचा हड़कंप

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. लुटेरों की तलाश में शहर में श्रेणी की नाकाबंदी भी की गई है. राजधानी में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार की नोक पर इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, पुलिस बैंक लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

Last Updated : Mar 6, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details