जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान स्क्वैश अकादमी में एचसीएल-एसआरएफआई इंडिया टूर स्क्वैश का गुरुवार को आगाज हुआ. इंडिया टूर स्क्वैश के 10 टूर्नामेंट भारत में होंगे. जिसका आगाज जयपुर से किया गया. इस टूर्नामेंट में 12 देशों के खिलाड़ी खेल रहे है. वहीं, 20 हजार डॉलर की प्राइज मनी खिलाड़ियों के दाव पर लगी है.
इंडिया टूर स्क्वैश का जयपुर से आगाज इंडिया टूर स्क्वैश में भारत के अभिषेक अग्रवाल ने मलेशिया के अमिरुल को 11-8, 8-11, 7-11, 11-5, 13-11 से और महिला वर्ग में भारत की सुनैना कुरुविला ने कोरिया की हावयिंग को 11-5, 13-5, 11-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
पढ़ें- वायनाड में 'संविधान बचाओ' मार्च : राहुल गांधी बोले-गोडसे और मोदी की विचारधारा एक जैसी
जहां अभिषेक का मुकाबला भारत के राहुल बैठा से और सुनैना की भिड़ंत मलेशिया की उई का यन से होगी. इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में टॉप सीड भारत के अभिषेक प्रधान ने मिस्र के रोजर बडोर को 11-6, 12-10, 11-4 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
बता दें कि इंडिया टूर स्क्वेश का मकसद जूनियर प्लेयर्स को प्रोफशनल सर्किट में खेलने का मौका देना है. इंडिया में इतने टूर्नामेंट होते नहीं है इस लिए टूर कर रहे है. वहीं, इसके साथ-साथ 1 फरवरी से 4 फरवरी तक नदन स्क्वैश टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा, जिसमें 25 से 30 राज्यों के खिलाड़ी यहां खेलने आएंगे.