जयपुर. इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 में ऑल इंडिया रैंक में राजस्थान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बुधवार को इंदौर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदेश की चारों स्मार्ट सिटी में किए गए कार्य को लेकर एलएसजी सेक्रेटरी केसी मीणा को अवार्ड देकर सम्मानित किया. वहीं गवर्नेंस में स्मार्ट सिटी एप्लीकेशन को लेकर उदयपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा उदयपुर ने 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में नॉर्थ जोन का जोनल स्मार्ट सिटी अवार्ड भी प्राप्त किया. हालांकि, इस अवार्ड सेरेमनी में जयपुर स्मार्ट सिटी के हाथ खाली रहे.
केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय की ओर से बुधवार को 2022 के लिए भारत स्मार्ट सिटी पुरस्कार दिए गए, जिसमें एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी. इंदौर ने राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार में पहला, जबकि सूरत ने दूसरा और आगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. यूनियन टेरिटरी अवार्ड में चंडीगढ़ ने बाजी मारी. वहीं, ऑल स्टेट अवार्ड में पहले पायदान पर मध्य प्रदेश, दूसरे पायदान पर तमिलनाडु और तीसरे पायदान पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान को संयुक्त रूप से चुना गया.