जयपुर. 64वीं अखिल भारतीय विंटर नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप 2022 में 600 खिलाड़ी भाग लेंगे. ब्रिज एक ताश पत्ती आधारित (64th India Winter National Bridge Championship) खेल है और हाल ही में एशियन गेम्स में भी इस खेल को जोड़ा गया है. प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक के पी माथुर ने बताया कि इस आयोजन की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है.
इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. टीम स्पर्धा के फाइनल 7 दिसम्बर को खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु देश के समस्त नामी खिलाड़ियों का आना प्रारम्भ हो गया है. उनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में जकार्ता में सम्पन्न एशिया कप प्रतियोगिता में दो गोल्ड, एक सिल्वर एवं 2 ब्रॉज मेडल जीते हैं.