राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: रैपिड एक्शन फोर्स ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया आयोजन - केंद्र सरकार

जयपुर के आमेर में CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. यह आयोजन कमांडेंट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में किया गया है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई फिट इंडिया फ्रीडम रन योजना के बारे में जानकारी दी गई.

rajasthan news, jaipur news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

By

Published : Sep 10, 2020, 6:31 PM IST

जयपुर:राजधानी के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है. यह आयोजन केंद्रीय खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं महानिदेशालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नई दिल्ली के निर्देशानुसार बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार के नेतृत्व में किया गया है.

इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

बता दें कि, कोविड-19 महामारी की सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए रन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई फिट इंडिया फ्रीडम रन योजना के बारे में जानकारी दी गई. रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि, फिट इंडिया फ्रीडम रन योजना 15 अगस्त से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाई जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य देश के लोगों को फिट करना है.

साथ ही मोटापे, आलस, तनाव, चिंता, बीमारियों से भी मुक्ति दिलाना है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, इस दौड़ को कहीं भी आयोजित किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशालय नई दिल्ली की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें.

पढ़ें:कोरोना से जंग: सीकर में लगा प्लाज्मा डोनेशन कैंप...लोगों में दिखा उत्साह

इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल ने सभी जवानों को अपने समय में दौड़ करने और उनके तरफ से की गई दौड़ का विवरण फिट इंडिया एप या वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया. इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल समेत बटालियन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details