राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौकापरस्त नेताओं पर जमकर बरसे विधायक रामनारायण मीणा - etv bharat rajasthan

लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें हारने के बाद अब कांग्रेस में लगातार एक के बाद एक बयानों का दौर जारी हो गया है, जो रुकने से भी नहीं रुक रहा है.

पार्टी को धोखा देने वालों को ज्यादा तवज्जो न मिले -मीणा

By

Published : Jun 11, 2019, 12:30 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें हारने के बाद अब कांग्रेस में लगातार एक के बाद एक बयानों का दौर जारी हो गया है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा जो लोकसभा चुनाव में कोटा सीट से हारे हैं, उन्होंने नेताओं की बयानबाजी पर सख्त आपत्ति जताई है.

पार्टी को धोखा देने वालों को ज्यादा तवज्जो न मिले -मीणा

उन्होंने उन नेताओं को सीधा टारगेट में लिया है जो या तो कभी निर्दलीय या बसपा से चुनाव लड़ चुके हैं. विधायक मीणा ने कहा है कि कम से कम उन नेताओं को हार के बाद बोलने का अधिकार नहीं है जो निर्दलीय रूप से चुनाव लड़कर अब कांग्रेस के एमएलए या एमपी बने हैं या फिर बसपा से आकर अब पार्टी के विधायक या पदाधिकारी बने बैठे हैं.

पार्टी को धोखा देने वालों को ज्यादा तवज्जो न मिले

जिन नेताओं ने कभी ना कभी कांग्रेस को धोखा दिया है और अब वह कांग्रेस में पदों पर बैठे हैं उन पर तो कम से कम नेताओं को लगाम लगाना ही चाहिए. राम नारायण मीणा ने कहा कि जो हार के लिए जिम्मेदार हैं उनको अब पार्टी को तकलीफ नहीं पहुंचाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान अगर उनसे पूछेगा तो वह उन्हें जरूर बताएंगे कि जो लोग मौकापरस्त हैं और पार्टी का साथ अहम मौकों पर छोड़ देते हैं उनको इतना मजबूत नहीं मानना चाहिए.

पार्टी के साथ रहने वालों को मिलना चाहिये उचित सम्मान

उन्होनें आगे यह भी कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी के साथ रहते हैं उन लोगों को पार्टी में सम्मान मिलना चाहिए. मीणा ने कहा कि वह केवल आज के निर्दलीयों की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उन नेताओं की बात कर रहे हैं जिनका इतिहास खराब रहा हो. नेता आज अपने स्वार्थ के लिए उन्हें अपने साथ तो रख सकते हैं लेकिन उन्हें भी पहले कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचना चाहिए. रामनारायण मीणा के इस बयान के बाद कहीं ना कहीं टोडाभीम से विधायक बने पृथ्वीराज मीणा और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए और अब बने मंत्री रमेश मीणा और विधायक मुरारी लाल मीणा पर निशाना हैं.

गौरतलब हैं कि ये वहीं नेता हैं जिन्होंने बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था और हाल ही में पार्टी की हार को लेकर बयान भी दिए थे. ऐसे में साफ है की पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके साथ ही मीणा ने जो निर्दलीय विधायकों की जो बात कही है उससे साफ है कि वह नहीं चाहते कि जो 11 विधायक निर्दलीय जीत कर आए हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी कोई पद दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details