जयपुर. राजस्थान में दिनों-दिन अवैध बजरी खनन के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब तो हालात यह हो गए हैं कि आए दिन बजरी माफिया पुलिस हो या परिवहन विभाग, कार्मिकों पर भी हमला करने से नहीं कतरा रहे हैं. टोंक के निवाई में शुक्रवार को पुलिस टीम पर हमला तो शनिवार को जयपुर के जगतपुरा में परिवहन विभाग की टीम पर अवैध बजरी खनन करने वाले लोगों ने हमला कर दिया. अब इस मामले में सरकार बजरी खनन को लीगल कराने के उपाय ढूंढ़ने में जुट गई है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद प्रदेश में अवैध बजरी खनन करने वाला बजरी माफिया पनप गया है. इससे बचने के लिए अब बजरी को कानूनी तौर पर लीगल करने के रास्ते सरकार ढूंढ़ रही है. उनका कहना रहा कि अवैध बजरी खनन करने वाले इन अपराधियों पर परिवहन विभाग भी कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन इस पर कार्रवाई करने का पहला हक खनन विभाग का होता है.