जयपुर.राजस्थान में बजट घोषणा के क्रियान्वयन का काम शुरू हो गया है. खास तौर पर सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को सरकार तुरंत प्रभाव से लागू करने जा रही है. इसके तहत प्रदेश के सभी कमजोर वर्गों की सहायता करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वर्तमान में देय 500-750 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि अब न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगी. इस प्रस्ताव को राज्य सरकार ने सोमवार को स्वीकृति दे दी है.
1 मई से मिलेगी बढ़ी हुई पेंशनःसमाजिक सुरक्षा के तहत सीए गहलोत की ओर से दी गई स्वीकृति से पेंशनधारियों को आर्थिक सम्बल मिलेगा. वृद्धावस्था, एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु एवं सीमांत कृषक पेंशन में पात्र आवेदकों को बढ़ी हुई पेंशन राशि 1 मई से मिलेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. इसके बाद अब अब पेंशन बढ़ोतरी को लेकर लिया गहलोत सरकार का फैसला लागू होने का रास्ता साफ हो गया है.