राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आयकर विभाग ने करदाताओं को लुभाने के लिए चलाया ई-सहयोग अभियान

जयपुर में आयकर विभाग ने करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए ई-सहयोग अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत राजस्थान के 33 शहरों में आयकर सेवा केंद्रों में करदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन आयकर विवरणी दाखिल करने के लिए टैक्स रिटर्न प्रिपेयर्स उपलब्ध कराया जाएगा.

By

Published : Jul 30, 2019, 3:43 AM IST

आयकर विभाग ने करदाताओं को लुभाने के लिए चलाया ई-सहयोग अभियान

जयपुर.आयकर विभाग ने करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए ई-सहयोग अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत राजस्थान के 33 शहरों में आयकर सेवा केंद्रों में करदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन आयकर विवरणी दाखिल करने के लिए टैक्स रिटर्न प्रिपेयर्स उपलब्ध कराया जाएगा.

राजस्थान में जगह-जगह पर करदाता ई-सहयोग कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं. जिससे ई फाइलिंग करने में सहायता मिलेगी और उससे जुड़ी सारी समस्याओं का भी समाधान बताया जाएगा. वही ई-सहयोग कार्यक्रम के तहत आयकर विभाग की ओर से जयपुर शहर सहित कई जिलों में भी कैंप आयोजित जा रहे है.

आयकर विभाग ने करदाताओं को लुभाने के लिए चलाया ई-सहयोग अभियान

इन कैंपों का आयोजन राजस्थान के सभी जिलों में 31 अगस्त तक किया जाएगा. इस कैंप का लाभ सभी करदाता उठा सकते हैं. करदाताओं को सुविधाएं देने के लिए आयकर विभाग की ओर से लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में आयकर विभाग की ओर से नि:शुल्क सलाह केंद्र भी खोले गए थे. जिसमें करदाताओं को नि:शुल्क सलाह मिलती थी. जिससे करदाता कर अदा कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते है.

यह भी पढ़े:गहलोत सरकार का 'मानसून धमाका', की ये अहम घोषणाएं

इन जगहों पर होगा कैंप का आयोजन

राजस्थान के शासन सचिवालय जयपुर, दक्षिण-पश्चिम आर्मी कमांड जयपुर, थर्मल पावर प्लांट कोटा, डीसीएम श्रीराम कोटा, सीएफसीएल कोटा, रेलवे कार्यालय कोटा, वन विभाग कोटा, आरएसी कोटा, आर्मी स्टेशन कोटा, झालावाड़, बारा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, जोधपुर, आबूरोड, रामगढ़, जैसलमेर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, किशनगढ़, अलवर, दौसा, बहरोड़, भिवाड़ी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ आदि में ई-सहयोग कैंप का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details