जयपुर.आयकर विभाग ने करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए ई-सहयोग अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत राजस्थान के 33 शहरों में आयकर सेवा केंद्रों में करदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन आयकर विवरणी दाखिल करने के लिए टैक्स रिटर्न प्रिपेयर्स उपलब्ध कराया जाएगा.
राजस्थान में जगह-जगह पर करदाता ई-सहयोग कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं. जिससे ई फाइलिंग करने में सहायता मिलेगी और उससे जुड़ी सारी समस्याओं का भी समाधान बताया जाएगा. वही ई-सहयोग कार्यक्रम के तहत आयकर विभाग की ओर से जयपुर शहर सहित कई जिलों में भी कैंप आयोजित जा रहे है.
इन कैंपों का आयोजन राजस्थान के सभी जिलों में 31 अगस्त तक किया जाएगा. इस कैंप का लाभ सभी करदाता उठा सकते हैं. करदाताओं को सुविधाएं देने के लिए आयकर विभाग की ओर से लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में आयकर विभाग की ओर से नि:शुल्क सलाह केंद्र भी खोले गए थे. जिसमें करदाताओं को नि:शुल्क सलाह मिलती थी. जिससे करदाता कर अदा कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते है.