राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू: चोर मस्त पुलिस पस्त, बाड़ा पद्मपुरा में 4 दिन में फिर दो दुकानों में हुई चोरी - दो दुकानों में चोरी

जयपुर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी की कड़ी में राजधानी के चाकसू में चोरों ने एक ओर वारदात को अंजाम दिया. जिसके चलते चोर शुक्रवार रात को लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

जयपुर चाकसू न्यूज, jaipur chaksu news, jaipur latest news, चाकसू में बढ़ रही चोरी की घटनाएं,
चाकसू में बढ़ रही चोरी की घटनाएं

By

Published : Dec 14, 2019, 9:30 AM IST

चाकसू (जयपुर). राजधानी के चाकसू में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे एक के बाद एक बड़ी वारदात करने से भी नहीं चूक रहे हैं. बता दें कि शिवदासपुरा थाना इलाके में पिछले 4 दिनों में दो बार चोरी की घटना सामने आ गई है. वहीं शुक्रवार रात को भी एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

चाकसू में बढ़ रही चोरी की घटनाएं

बता दें कि 8 दिसंबर को तीन दुकानों में चोरी करने के चार दिन बाद एक बार फिर चोरों ने शुक्रवार रात को दो दुकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया. शिवदासपुरा थाना इंचार्ज इंद्रराज मरोडिया ने बताया कि बाड़ा पदमपुरा में विजयलक्ष्मी जनरल स्टोर और जैन किराना स्टोर दुकानों की रोशनदान तोड़कर चोर अंदर घुस गए.

पढ़ेंः बूंदी: नेहरू परिवार पर अश्लील टिप्पणी मामले पर पायल रोहतगी ने लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी

वारदात का पता पीड़ित को सुबह दुकान पहुंचने पर लगा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इधर, स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ रही लगातार चोरी की वारदात को लेकर रोषकिन्त है. जिसके चलते उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details