महिला कैडेट से करवाया लोकार्पण जयपुर. एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह तीन दिन के दौरे पर राजस्थान में रहेंगे. गुरबीरपाल सिंह बुधवार को राजधानी जयपुर पहुंचे और झोटवाड़ा रोड स्थित एनसीसी राजस्थान निदेशालय के नये भवन का लोकार्पण एक महिला कैडेट से करवाया. इस अवसर पर उन्होंने एनसीसी निदेशालय राजस्थान में हो रहे कार्यों की भी तारीफ की.
एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह बुधवार को दिल्ली से सड़क मार्ग से सीधे झोटवाड़ा रोड पर बने एनसीसी निदेशालय राजस्थान के नए भवन पहुंचे. यहां एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस इस दौरान गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स से बातचीत भी की और उनका परिचय भी पूछा. मौके पर मौजूद एनसीसी निदेशालय राजस्थान के अधिकारियों से भी उन्होंने मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने नए भवन का लोकार्पण खुद करने के बजाय एक महिला कैडेट्स से करवाया.
पढ़ें:NCC के महानिदेशक ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह तीन दिन रहेंगे राजस्थान में, बॉर्डर क्षेत्र विस्तार की निगरानी के लिए जाएंगे बाड़मेर
मीडिया से रुबरु होते हुए डीजी गुरबीरपाल सिंह ने कहा कि एनसीसी राजस्थान निदेशालय एनसीसी का अहम निदेशालय है. यहां हजारों की संख्या में एससीसी कैडेटस ट्रेनिंग ले रहे हैं. राजस्थान में एनसीसी में अच्छा काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 600 से ज्यादा स्कूलों और 300 से ज्यादा कॉलेज में एनसीसी है. एक सवाल के जवाब में डीजी गुरबीर पाल सिंह ने कहा कि राजस्थान निदेशालय के एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. आने वाले समय में इसके परिणाम भी देखने को मिलेंगे.
पढ़ें:बाड़मेर: NCC DG ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह 3 दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे...लिया फीडबैक
गुरबीरपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ नए भवन का जायजा भी लिया और भवन के लोकार्पण पर खुशी भी जाहिर की. इस अवसर पर एनसीसी राजस्थान के उप महानिदेशक सत्येंद्र शर्मा, एनसीसी राजस्थान के निदेशक कर्नल जितेंद्र कुमार, डिफेंस प्रवक्ता अजिताभ शर्मा, एनसीसी मीडिया प्रभारी एन के शर्मा सहित कई अफसर मौजूद रहे.