राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन - Health Minister Dr. Raghu Sharma

सोमवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने फीता काटकर महाराजा कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि इस कॉलेज ने देश को बड़े-बड़े राजनेता और ब्यूरोक्रेट दिए हैं. इस मौके पर कॉलेज छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं.

महाराजा कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन, Inauguration of Maharaja College Students Union Office
महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : Feb 10, 2020, 6:16 PM IST

जयपुर.राजधानी में सोमवार को महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शिरकत की. इस मौके पर मंत्री रघु शर्मा ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया. कॉलेज छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं.

महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि, मैं जब भी इस कॉलेज में आता हूं, तो मेरे छात्र जीवन की यादें ताजा हो जाती है. कॉलेज में बताएं एक-एक पल याद आते हैं और छात्र राजनीति से अब तक का दौर याद आता है. बता दें कि चिकित्सा मंत्री ने महाराजा कॉलेज से छात्र संघ की राजनीति शुरू की और फिर छात्रसंघ अध्यक्ष भी बने थे. ओर वही से उन्होंने राजनीति में आगे कदम बढ़ाएं और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.

पढ़ें- विधानसभा में कॉलोनियों की विनियमन को लेकर गरजे लाहोटी, कहा- अवैध नहीं सेल्फ मेड हैं ये कॉलोनियां

उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह, महाधिवक्ता सुशील शर्मा, पूर्व आईएएस जगरूप सिंह यादव सहित छात्रनेता और स्टूडेंट्स मौजूद रहे. जहां अतिथियों ने मेघावी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समा बांधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details