झोटवाड़ा (जयपुर). जिले में अब कोरोना का प्रकोप ग्रामीण इलाकों में भी फैलने लगा है. शुक्रवार को झोटवाड़ा के आसपास ग्रामीण इलाकों में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उसके बाद से इन ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है.
सिविल डिफेंस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बता दें कि कोरोना का पहला केस सीरसी के नाड़ियां गांव से आया. जहां सिविल डिफेंस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया. वहीं, चिकित्सा विभाग उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल इकट्ठा करने में लगा हुआ है.
करधनी थाना इलाके के गोविंदपुरा में रहने वाली एक महिला भी कोरोना से संक्रमित मिली है. जैसे ही मामले की जानकारी प्रशासन को मिली तो, डीसीपी कविंद्र सिंह सागर, झोटवाड़ा एसीपी अमित सिंह और करधनी थाना अधिकारी रामकृष्ण बिश्नोई मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पूरे करधनी थाना इलाके को सैनिटाइज कराकर कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
वायरस की दहशत के बाद सूनी रास्ता वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम ने परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए SMS हॉस्पिटल भेज दिए हैं. बताया जा रहा है कि, संक्रमित मिली महिला कैंसर से पीड़ित थी. जिसका उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही महिला के सैंपल लेकर महिला को घर भेजा था.
पढ़ेंःजयपुर रेंज आईजी ने किया जोबनेर फुलेरा क्षेत्र का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
वहीं, तीसरा संक्रमित व्यक्ति जोबनेर के उगरियावास गांव में मिला है. जहां, अजमेर के एक निजी शोरूम में काम करने वाले 23 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, युवक 30 अप्रैल से अपने घर पर ही था और उसे पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा था. लेकिन जब युवक अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में जांच के लिए गया तो, पता चला की उसे कोरोना संक्रमण हो गया है. डीसीपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले जोबनेर में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने पर उस व्यक्ति की मौत हो गई थी.
वहीं अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन को सूचना दी. साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए इस व्यक्ति के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई. वहीं चिकित्सा विभाग ने सभी व्यक्तियों की सैंपलिंग का काम शुरू कर पूरे उगरियावास गांव को सील करवा दिया. बीते दिन शुक्रवार को जोबनेर थाना पुलिस सहित आईजी एस सेंगथिर ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया था. उनके जाने के कुछ ही घंटे बाद यह मामला सामने आया.