राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vijender Singh Murder Case: मुख्य सरगना समेत दो आरोपी हत्थे चढ़े, अब तक 12 गिरफ्तार

जयपुर में नवंबर में विजेंद्र सिंह की हत्या कर (Vijender Singh Murder Case) दी गई थी. हत्याकांड में रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवराज सिंह ऊर्फ कालू और शिवराज उर्फ शेखू को गिरफ्तार कर लिया है.

Vijender Singh Murder Case
बिजेंद्र सिंह हत्याकांड में दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2023, 10:18 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने रविवार को विजेंद्र सिंह हत्याकांड में गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना शिवराज सिंह ऊर्फ कालू और शिवराज उर्फ शेखू को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी शिवराज सिंह वर्ष 2019 में महावीर मीणा हत्याकांड में भी गिरफ्तार हुआ था. विजेंद्र सिंह गुलाब बाड़ी हत्याकांड में अब तक कुल 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 9 नवंबर 2022 को करधनी थाना इलाके में आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया था. आरोपी ने चाकू, तलवारों, सरिए से वार कर विजेंद्र सिंह की हत्या की थी. विजेंद्र सिंह का भाई जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचा तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पूछताछ में सामने आया कि वारदात के बाद आरोपी शिमला, अयोध्या, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, अमदाबाद, भीलवाड़ा, नागौर समेत अन्य जगह पर फरारी काट रहे थे.

पढ़ें.प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह हत्याकांड के 3 और आरोपी गिरफ्तार, लाठी-डंडों से वार कर की थी हत्या

काफी प्रयासों के बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सागर सिंह, शिवराज सिंह, शिवराज ऊर्फ शेखू, भगवान सिंह, संग्राम सिंह, अजय सिंह, अजय, नीटूडी, सुल्तान गुर्जर, दुर्गेश सिंह, जितेंद्र, नागर सिंह राठौड़, भूपेंद्र, बलदीप सिंह, विजय सिंह, अंकित, रविंद्र सिंह, राघवेंद्र उर्फ बंटी ने अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित होकर विजेंद्र सिंह को मारने की साजिश रची थी. वारदात को अंजाम देने के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग टास्क दिए गए थे.

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि हत्याकांड में शामिल हत्यारों ने हत्याकांड के बाद फरारी काटने के लिए पहले से ही जयपुर के विद्याधर नगर, भांकरोटा, जगतपुरा और मानसरोवर में फ्लैट किराए पर भी लिए थे. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details