जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. जहां 43 आईपीएस अधिकारियों के बाद अब प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस और 23 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए.
गहलोत सरकार ने किए 23 आईएफएस के तबादले कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश में आईएएस सुधीर कुमार को राज्यपाल के सचिव पद पर, निर्मला मीणा को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान निदेशक, हिमांशु गुप्ता को एचसीएम रीपा के निदेशक पद पर, अंशदीप को बाड़मेर जिला कलेक्टर लगया है.
पढ़ेंःराजस्थान में बाढ़ से 964 करोड़ रुपए का नुकसान, आर्थिक मदद के लिए केन्द्र को अंतरिम मेमोरेंडम भेजेगी सरकार
वहीं आईएएस सुमेर कुमार दुबे को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रम एवं विधि जयपुर, स्नेह कुमार जैन को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय जयपुर, शिखा मेहरा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर, बी प्रवीण को मुख्य वन संरक्षक उदयपुर, राजेश कुमार जैन को मुख्य वन संरक्षक अजमेर, राम करण बेरवा को वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर, दिग्विजय गुप्त को वन संरक्षक समवर्ती मुख्यालय जयपुर, टीकम चंद वर्मा को वन संरक्षक प्रबोधक एवं मूल्यांकन भरतपुर
इसी तरह शशि शंकर को वन संरक्षक बारां, सुशील को उप वन संरक्षक जयपुर विकास प्राधिकरण, विक्रम केसर प्रधान को उप वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, बिजो रॉय को उपवन संरक्षक वन्यजीव कोटा, सुपांग शशि को उदयपुर उत्तर, कविता सिंह को उप वन संरक्षक टेरिटोरियल जयपुर, एस सरथ बाबू को उपवन संरक्षक श्रीगंगानगर, आलोक नाथ गुप्ता को उप परियोजना निदेशक राजस्थान की जयपुर एंव जैविक विविधता परियोजना जयपुर
पढ़ें: खींवसर उप चुनाव : भाजपा व आरएलपी में से एक ही पार्टी से होगा उम्मीदवार, जल्द होगा फैसला : सतीश पूनिया
इसी तरह हेमंत सिंह को उप वन संरक्षक झालावाड़, अजीत को उप वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर, मोहित गुप्ता को उप वन संरक्षक वन्यजीव भरतपुर, अपूर्वा श्रीवास्तव को उपवन संरक्षक डूंगरपुर, महेश चंद्र गुप्ता को उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़, मनफूल सिंह को उप वन संरक्षक झुंझुनू, बेगाराम जाट को वन संरक्षक सूरतगढ़ लगाया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य करने के निर्देश दिए गए है.