राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सैयद मुश्ताक T20 टूर्नामेंट में राजस्थान को मिली हार, तमिलनाडु टीम ने 39 रन से दी शिकस्त - जयपुर T20 टूर्नामेंट खबर

मणिपुर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली राजस्थान की टीम को आज सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा. तमिलनाडु और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को 39 रन से हराया.

सैयद मुश्ताक T20 टूर्नामेंट, Syed Mushtaq T20 tournament

By

Published : Nov 9, 2019, 11:17 PM IST

जयपुर.शनिवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में राजस्थान टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. मणिपुर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली इस टीम को तमिलनाडु ने 39 रन से हराया दिया.

बता दें कि, टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले तमिलनाडु को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान तमिलनाडु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिक ने 30 गेंदों पर 48 और मुरली विजय ने 29 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. इसके साथ तमिलनाडु नें अपनी टीम का स्कोर 155 रन तक पहुंचाया.

सैयद मुश्ताक T20 टूर्नामेंट तमिलनाडु ने राजस्थान को हराया

पढें: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज

वहीं राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने शानदार गेंदबाजी की. आकाश ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा अनिकेत चौधरी और अभिमन्यु लांबा ने एक-एक विकेट लिया. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. कप्तान महिपाल लामरोड के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज तमिलनाडु की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया. 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर राजस्थान सिर्फ 116 रन ही बना पाई. वहीं तमिलनाडु की ओर से साई किशोर ने तीन विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details