जयपुर.जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त निर्वाचन करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी. इन चारों पंचायत समितियों में सरपंच पद के लिए कुल 597 और वार्ड पंच के लिए 1,320 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 90 ग्राम पंचायतों में 513 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 3 लाख 53 हजार 933 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. बस्सी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 203 मतदान केन्द्र, माधोराजपुरा पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों के लिए 99 मतदान केन्द्र, दूदू पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायतों के 103 मतदान केन्द्रों एवं जोबनेर पंचायत समिति के 108 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.
शुक्रवार सुबह भवानी निकेतन शिक्षा संस्थान और जमिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से रवाना होकर सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए. रवानगी के समय दूसरे चरण के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक आयुर्वेद सचिव डाॅ. वीना प्रधान और जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने मतदान दल रवानगी प्रक्रिया का अवलोकन किया. प्रधान ने कोविड प्राटोकाॅल की पालना के लिए निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के प्रवेश से पहले ही कोविड गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं और मतदान के दौरान भी मास्क, सेनेटाइज कराने जैसी व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे. किसी भी मतदाता को बिना मास्क केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए. उन्होंने मतदान रवानगी स्थल पर प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम, पहचान पत्र प्रकोष्ठ और अन्य कई सेक्शन का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:चूरू: 3 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए होगा मतदान, मतदान दल रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि हर पंचायत समिति में प्रति थाना क्षेत्र राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को एरिया मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है, जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेंगे. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निर्वाचन अधीन पंचायत समिति क्षेत्रों में गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. सभी संवेदशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा माकूल डिप्लाॅयमेंट, वीडियोग्राफी एवं अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं. चारों पंचायत समितियों में कुल 44 जोनल मजिस्ट्रेट व्यवस्था संभालेंगे. मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाॅल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं, विशेष योग्यजन के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्थाएं भी की जा चुकी हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले, हाथ सेनेटाइज करवाने के लिए सेनेटाइजर और कार्मिक आदि की सुनिश्चितता कर ली गई है. मतगणना के दौरान पेट्रोमैक्स चालू रखने और मतगणना स्थल पर केवल अधिकारिक व्यक्तियों के ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं.