राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विश्वविद्यालय में ABVP ने मनाई वीर सावरकर की जयंती - एबीवीपी

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर आरयू में एबीवीपी की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विधि विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे.

आरयू में वीर सावरकर की जयंती मनाते हुए

By

Published : May 28, 2019, 11:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के पांच वर्षीय विधि विभाग में मंगलवार को वीर सावरकर की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एबीवीपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान देश सेवा में किए गए वीर सावरकर के कार्यों को याद किया. एबीवीपी इकाई प्रमुख सज्जन कुमार सैनी ने बताया कि आज देश के युवाओं को वीर सावरकर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में ABVP ने मनाई वीर सावरकर की जयंती

देश का युवा अपनी राय से भटकता जा रहा है. ऐसे में जरूरत है उनके बताए आदर्श और सिद्धांतों पर चलने की. सैनी ने कहा कि क्रांतिकारी वीर सावरकर को कांग्रेस सरकार पाठ्यक्रम से हटाने का काम कर रही है जो बिल्कुल गलत है.

व्याख्यान में बताया गया कि वीर सावरकर एक ऐसे राष्ट्रभक्त नेता थे, जिनको अंग्रेजों ने लगभग 30 साल तक जेल की कोठरियों में कैद कर रखा था. यहां तक आजादी के पश्चात भी नेहरू सरकार ने भी गांधी की हत्या का आरोपी मानकर इन्हें लाल किले में कैद कर दिया गया था. लेकिन आरोप सिद्ध न होने की दशा में इन्हें सम्मान सहित रिहा कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details