राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- चाहे रेल रोकना पड़े या हड़ताल करना हो नहीं हटेंगे पीछे - railway employess

प्रदेश भर में कई जगहों पर न्यू पेंशन स्कीम को लेकर बुधवार को रेलवे कर्मचारियों ने डीआरएम ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने रैली भी निकाली.

न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 13, 2019, 8:59 PM IST

जयपुर. न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में बुधवार को रेलवे कर्मचारियों ने डीआरएम ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय से रैली निकालकर डीआरएम ऑफिस पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

आपको बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एनपीएस के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में प्रदर्शन किया गया है. वहीं जयपुर में रेलवे कर्मचारियों ने जयपुर मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन कर एनपीएस मुर्दाबाद और एनपीएस रद्द करो के नारे लगाए. कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर उसकी जगह पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल सचिव आरके सिंह ने बताया कि रेलवे कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं कि न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां कर्मचारियों की मांग को अपने मेनिफेस्टो में रखने का काम करें. रेलवे में साढे पांच लाख से अधिक कर्मचारी न्यू पेंशन योजना से प्रभावित हो रहे हैं. सभी कर्मचारियों के परिवार भी उस राजनीतिक पार्टी की भावनाओं को ध्यान में रखेंगे जो उनकी सुनवाई करेगा.

उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो रेलवे कर्मचारी आखरी मुकाम तक भी जाएंगे. चाहे किसी भी तरह से रेल रोकने का काम हो या हड़ताल की बात हो. कहीं पर भी रेलवे कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे.


जोधपुर में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉई यूनियन के तत्त्वाधान में डीआरएम आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा नई पेंशन योजना लागू करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.

जोधपुर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के अध्यक्ष मनोज परिहार का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 से नई पेंशन योजना लागू की गई है, जिससे कि रेलवे कर्मचारियों को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. पूरे रेलवे एम्पलाई यूनियन की मांग है की सरकार द्वारा नई पेंशन योजना बंद कर वापस पुरानी पेंशन योजना चालू की जाए. अन्यथा रेलवे के कर्मचारियों को आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा.

परिहार ने बताया कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन द्वारा लगातार 15 सालों से इस योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. लेकिन सरकार इस बारे में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. नई पेंशन योजना से रेल कर्मचारियों के भविष्य के साथ सरकार द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है.

अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे संगठन की मांग है कि एनपीएस को समाप्त कर गारंटी शुदा पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए और साथ ही इसके साथ रेलवे कर्मचारियों की बुढ़ापे में सहारा ओल्ड पेंशन योजना को भी लागू किया जाए. अगर सरकार द्वारा समय रहते इस बारे में ध्यान नहीं दिया गया तो रेलवे कर्मचारी आगामी दिनों में सड़कों पर उतर कर उत्पन्न करेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details