राजस्थान में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहे कोरोना का शिकार, देखिए ये खास रिपोर्ट
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक हम सब को लगता है कि, कोरोना वायरस से मरने वालों में बुजुर्ग या फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या ज्यादा है. लेकिन इस बीच राजस्थान से आने वाली एक रिपोर्ट चौंकाने वाले आंकड़े देती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों में से सबसे ज्यादा 20 से 50 साल की उम्र के लोग शामिल हैं.
राजस्थान में युवाओं को चपेट में ले रहा कोरोना वायरस.
By
Published : Apr 19, 2020, 2:38 PM IST
|
Updated : Apr 20, 2020, 2:59 PM IST
जयपुर:प्रदेश में हर रोज कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, कि वृद्ध लोगों की अपेक्षा यह वायरस 20 से 30 साल की उम्र के लोगों को सबसे अधिक अपनी चपेट में ले रहा है.
राजस्थान में युवाओं को चपेट में ले रहा कोरोना वायरस.
आम तौर पर माना जा रहा था कि कोरोना वायरस से 60 साल से अधिक के लोगों को खतरा है. लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक वृद्ध लोगों की अपेक्षा यह वायरस 20 से 30 और 30 से 40 उम्र के लोगों को सबसे अधिक अपनी चपेट में ले रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में राजस्थान में 62% पॉजिटिव मरीज 40 साल तक की उम्र के हैं. इसके यह रिपोर्ट बताती है कि, महिलाओं की तुलना में पुरुषों में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है.
हालांकि, कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में मौत के आंकड़े इससे इतर है. मरने वालों में से अभी तक जितने में केस दर्ज किए गए हैं उनमें से 50 साल से अधिक की उम्र के लोग शामिल है. यानि प्रदेश में युवा ज्यादातर इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. लेकिन ज्यादा तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.