राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ को बड़ा झटका, कई बड़े नेता NWREU में शामिल - रेलवे एंप्लाइज यूनियन

रेलवे में चुनाव नजदीक आ चुके हैं. इससे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ में शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है. संघ के कई वरिष्ठ नेता और राजेश शर्मा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन में शामिल हुए हैं, जिसके चलते आने वाले चुनावों में मजदूर संघ को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.

रेलवे चुनाव से पहले उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ को बड़ा झटका

By

Published : Jul 19, 2019, 4:54 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे में चुनाव नजदीक आ चुका है, जिसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ को बड़ा झटका लगा है. संघ के वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे एंप्लाइज यूनियन से जुड़े हैं. शर्मा ने बताया कि वह कार्य हितों के लिए इस संगठन से जुड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें संगठन से जुड़ने पर काफी खुशी हुई है.

वहीं उन्होंने मजदूर संघ पर और उनके महामंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई सालों से मजदूर संघ को यूनियन की जगह प्राइवेट लिमिटेड बनाकर कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत कर्मचारियों के हितों का शोषण भी किया जा रहा है. साथ उन्होंने कहा कि वे एम्पलाइज यूनियन को जॉइन किए हैं. उनका कहना है कि यूनियन के महासचिव रेल कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करते हैं.

रेलवे चुनाव से पहले उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ को बड़ा झटका

उन्होंने कहा कि उनके साथ करीब 100 से 150 लोगों ने यूनियन को ज्वाइन किया है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि भारी संख्या में यूपी आरएमएस के कई नेता एनडब्लूआरयू के साथ जुड़े हैं. इसके लिए उन्होंने सभी साथियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि अब यूनियन का कद और बड़ा हो गया है, जिसके चलते यूनियन को नई ताकत भी मिली है. वहीं कर्मचारी हितों को देखते हुए यूनियन के द्वारा कार्य भी अब किया जाएगा.

मजदूर संघ के महामंत्री पर पहले भी लग चुके हैं कई आरोप

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री विनोद मेहता पर पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं, जिसके अंतर्गत साल 2013 में उनके ऊपर 26 लाख से अधिक रुपए का चूना लगाने का आरोप भी है. उनके ऊपर उनकी यूनियन के द्वारा यह आरोप लगाया जा चुका है, जिसके चलते मजदूर संघ के कई बड़े नेताओं ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन को ज्वॉइन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details