जयपुर.राजस्थान में बीते 2 जुलाई से बारिश शुरू होने के बाद मानसून अचानक फीका पड़ चुका था. लेकिन पिछले 24 घंटे से मानसून पूरे राजस्थान में एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. ऐसे में जयपुर के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है.
वहीं बारिश होने की वजह से नदी-नाले भी अब उफान पर हैं. इससे नगर निगम और जीडीए की पोल खुलती नजर आ रही हैं. बारिश के चलते जयपुर के मुख्य मार्गों पर पानी भरा हुआ है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं बात करें सीकर जिले की तो यहां पर बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. साथ ही तीन लोगों की बाढ़ में बहने की सूचना भी सामने आई है. वहां पर जयपुर से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है और बचाव कार्य लगातार जारी है. सीकर में अभी तक 225एमएम बारिश विभाग की ओर से दर्ज की गई है.
पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़
वैसे तो गुलाबी नगरी जयपुर को पर्यटन स्थल के नाम से ही जाना जाता है. वहीं बारिश न होने की वजह से जून माह में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की कमी आ गई थी. लेकिन जुलाई में मानसून सक्रिय हुआ और पिछले 24 घंटे से पूरे जयपुर में मानसून सक्रिय होने के साथ-साथ बारिश का दौर लगातार जारी है. इससे अब पर्यटन स्थलों पर भी लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा आ रहा है. लोग भारी बारिश को देखते हुए जयपुर के नाहरगढ़ और आमेर जैसे पर्यटन स्थलों पर जाकर मौसम का आनंद उठा रहे हैं.