जयपुर.जैसलमेर के धोरों में हेलीकॉप्टर राइड राज्य पक्षी गोडावण के लिए खतरा बन (Helicopter joy ride became threat to Godavan) गई है. पक्षी प्रेमियों ने हेलीकॉप्टर जॉय राइड बंद किए जाने की मांग की है. गोडावण संरक्षण को देखते हुए वन विभाग ने आरटीडीसी को नोटिस दिया है. कुछ दिन पहले ही जैसलमेर के डेजर्ट इलाके में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू की गई थी. वह विभाग का कहना है कि नेशनल डेजर्ट पार्क के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ने से गोडावण को खतरा हो सकता है.
राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से दिसंबर महीने में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू की गई थी. हेलीकॉप्टर राइड को लेकर गोडावण कंजर्वेशन सोसाइटी समेत पक्षी प्रेमियों ने विरोध जताया है. डेजर्ट नेशनल पार्क में राज्य पक्षी गोडावण और वन्यजीव का संरक्षण किया जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू होने से शोर-शराबे के कारण वन्यजीव डिस्टर्ब हो रहे हैं. कई वन्यजीव अपनी जगह छोड़ कर दूर चले जा रहे हैं.
पढ़ें.Helicopter Joy Ride : जैसलमेर में पर्यटन को लगेंगे पंख, सैलानियों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात...
हेलीकॉप्टर राइड रोकने के लिए आरटीडीसी को नोटिस
वन विभाग की ओर से जैसलमेर के क्षेत्र में गोडावण ब्रीडिंग सेंटर का भी संचालन किया जा रहा है. गोडावण के अंडों को फील्ड से उठाकर ब्रीडिंग सेंटर पहुंचाया जाता है. विभाग की ओर से गोडावण की संख्या बढ़ाने के लिए ब्रीडिंग सेंटर में करोड़ों रुपए खर्च करके राज्यपक्षी के संरक्षण का काम किया जा रहा है. पक्षी प्रेमियों की शिकायत के बाद वन विभाग ने पर्यटन विकास निगम को नोटिस दिया है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो संबंधित विभाग को नोटिस देकर हेलीकॉप्टर जॉय राइड (forest department gave notice to RTDC) को रोकने के लिए कहा गया है. कलेक्टर और पर्यटन विभाग को नोटिस जारी कर हेलीकॉप्टर राइड को इको सेंसेटिव जोन के बाहर उड़ाने के लिए कहा गया है.