जयपुर.केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक एम ए गणपति जयपुर आए. जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ओर से यूनिट लाइन अंबाला में महिला सुरक्षा जवानों के निवास के लिए लेडी हॉस्टल बनाया गया है. गणपति ने हॉस्टल का फीता काटकर लोकार्पण किया. यहां पर 70 महिला सुरक्षा जवानों के निवास के लिए व्यवस्था की गई है.
एडीजी ने इस दौरान होटल का निरीक्षण कर निर्मित सुविधाओं का जायजा भी लिया. इसके बाद यूनिट लाइन परिसर में पौधरोपण किया. सुरक्षा जवानों ने फिजिकल एक्सरसाइज का डेमो भी दिया. इसके बाद जयपुरिया इंस्टीट्यूट कैंपस में जल संरक्षण को लेकर मोटिवेशनल टॉक का आयोजन हुआ.
वाटर मैन राजेंद्र सिंह ने जल संरक्षण के बारे में बताया यहां रमन मैग्सेसे अवार्ड विजेता वॉटर मैन राजेंद्र सिंह ने जल संरक्षण को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के 17 राज्यों में 365 जिलों में लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है. पानी बचा नहीं है, इसलिए जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है. सुरक्षा जवान अगर जागरूक होंगे तो निश्चित रूप से जल की बचत की जा सकेगी.
उन्होंने कहा कि राजस्थान अगर वर्षा जल संरक्षण और सीवरेज के पानी का प्रॉपर ट्रीटमेंट का उपयोग करे तो प्रदेश पानी के मामले में पानीदार हो सकता है. एडीजी ने भी सुरक्षा जवानों को जल बचाने का संदेश दिया. इस मौके पर एयरपोर्ट निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा सीआईएसफ के कमांडेंट वाईपी सिंह मौजूद रहे.