जयपुर.जिले में सूदखोरों के शिकंजे में आए शहर के एक व्यापारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 36 वर्षीय सूरजमल सैनी नाम का ये व्यापारी ब्याज माफियाओं के एक ग्रुप से तंग आ चुका था, जिसको लेकर आए दिन व्यापारी को धमकियां मिल रही थीं. ऐसे में मानसिक तनाव में आकर व्यापारी ने रात 3 बजे मौत को गले लगा लिया.
जयपुर में सूदखोरों से तंग आकर व्यापारी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
जयपुर में सूदखोरों से तंग आकर एक और व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. सूरजमल सैनी नाम का ये व्यापारी काफी समय से ब्याज माफिया से तंग आ चुका था. झोटवाड़ा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
वहीं, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो उनके होश उड़ गए. वहीं, परिजनों ने इसकी रिपोर्ट झोटवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाई. रिपोर्ट के मुताबिक सूदखोर आय दिन घर आकर व्यापारी और उसके परिजनों को परेशान करते थे.
परिजनों ने बताया की सूदखोर मूल राशि में पांच और दस रु सैकड़ा के हिसाब से कई प्रकार की पेनल्टी लगा रहे थे और कई गुणा राशि देने का दबाव बना रहे थे. जिसके बाद ब्याज माफिया की प्रताड़ना से परेशान सूरजमल ने आखिरकार मौत को गले लगा लिया. फिलहाल, झोटवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.