जयपुर.राजधानी जयपुर में दंपती की ओर से दूसरे साथियों के साथ मिलकर लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करके रुपए लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला के पति और अन्य की तलाश में पुलिस जुटी है.
जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव के अनुसार अलवर निवासी रिटायर्ड शिक्षक राजेश कुमार ने 19 अगस्त को प्रताप नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट में बताया कि 3-4 बदमाशों ने 18 अगस्त को उसे बंधक बनाकर ब्लैकमेल करने के लिए उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद 78 हजार रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. साथ ही नकदी भी लूट ली.
पढ़ेंः राजस्थान : IPS अधिकारी को ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख रुपए, महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज
इस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सभी आरोपियों के मोबाइल नंबर के आधार पर सीडीआर निकलवाई. वारदात के बाद आरोपी अपना किराए का मकान छोड़कर और मोबाइल बंद कर भाग गए थे. पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए और कैर के बालाजी के पास आरोपियों के मकान के आसपास निगरानी रखी. इस दौरान आरोपी महिला और उसका साथी बदमाश एमडी कैफ उर्फ विक्रम जरुरत का सामान लेने किराए के मकान में आए तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
पत्नी लोगों को घर बुलाती, पति व साथी बनाते शिकारःपुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी महिला कानपुर की रहने वाली है. उसने प्रेम विवाह किया है. वह भोले-भाले लोगों को बातों में फंसाकर अपने घर बुलाती थी. इसी दौरान उसका पति अपने साथियों के साथ आता और घर आने वाले शख्स को बंधक बनाकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते और रुपए लूट लेते. रुपए नहीं देने पर वे अश्लील वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी भी देते.
पढ़ेंः पुराने नोट-सिक्के बेचने का झांसा, सेक्सटोर्शन और ब्लैकमेल कर लाखों की ठगी, जनिए चौंकाने वाला मामला
पति और एक अन्य फरारः इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला व एमडी कैफ को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि उसका पति और उसका एक अन्य साथी फरार है. दोनों की तलाश में टीम गठित की गई है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है. उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.