जयपुर.राजधानी में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. वहीं तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. राजधानी में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, तो वहीं तेज धूल भरी आंधी भी चली.
जयपुर में मौसम ने बदली करवट, हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट - weather news
राजधानी में मौसम ने करवट ले ली है. जहां एक तरफ आमजन भीषण गर्मी से परेशान थे. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को धूल भरी आंधी और छुटपुट बूंदीबांदी होने से आमजन को कुछ राहत मिली है.
जयपुर में मौसम ने बदली करवट
ऐसे में आमजन को गर्मी से राहत का एहसास हुआ है. वहीं पिछले काफी दिनों से तेज धूप से तप रहे जयपुर वासियों को अब गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए सोमवार को ही बता दिया था कि प्रदेश में अगले 24 घंटे तक तेज लू और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. वहीं मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी भी हुई. ऐसे में अब पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है.