विद्याधर नगर (जयपुर).कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री भार बढ़ने के बावजूद भी रेलवे प्रशासन मौन बना हुआ है. इस रेलवे स्टेशन से रोजाना 125 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन यहां महज 18 ट्रेनें ही रुकती हैं.
ऐसे में लोगों ने मांग की है कि आबादी के हिसाब से जयपुर क्षेत्र बढ़ता जा रहा है. कनकपुरा से और आगे 10 किलोमीटर की दूरी पर लोगों का विस्तार हो गया है. ऐसे में यहां कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव हो और सुविधाओं में इजाफा हो तो जयपुर जंक्शन पर भी भार कम होगा.
कनकपुरा रेलवे स्टेशन का हाल-बेहाल... स्थानीय निवासी कानाराम ने बताया कुछ महीनों पहले स्टेशन मास्टर को लिखित में ज्ञापन देकर इस समस्या को लेकर अवगत भी कराया था. लेकिन उन्होंने कहा आप जगतपुरा रेलवे स्टेशन जाकर अधिकारियों को अपनी समस्या बताइए. हमने वहां भी जाकर अधिकारियों से बात की है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंःकोटा: निर्देश के बावजूद अभी तक नहीं हटे कई ट्रेनों से पर्दे
घनी आबादी के बीच इस स्टेशन पर एक्सप्रेस हनुमानगढ़ सुपरफास्ट जोधपुर- इंदौर समेत कई गाड़ियों का ठहराव जरूरी है. वहीं यात्री अजीजुर रहमान ने बताया कि जयपुर जंक्शन से सवाईमाधोपुर और दौसा लाइन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव होता है. लेकिन कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव नहीं होता है, जिसके कारण वैशाली नगर, खातीपुरा, सिरसी रोड़, कालवाड रोड, झोटवाड़ा, बिंदायका, पांच्यावाला, भांकरोटा यहां घनी आबादी क्षेत्र है. ऐसे में यहां लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.
यात्रियों को होती है परेशानी...
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर शेड अधूरा है, यात्रियों को धूप और बारिश में परेशानी होती है. प्लेटफार्म नंबर 2 पर शौचालय नहीं है. रेलवे फुट ओवरब्रिज पर एस्केलेटर नहीं होने से बुजुर्ग और महिलाओं को प्लेटफार्म बदलने में परेशानी होती है. स्टेशन पर ट्रेन ठहराव का डिस्प्ले भी नहीं है और न ही कोई अनाउंसमेंट सिस्टम है. यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं. स्टेशन पर सुरक्षा जांच के लिए स्कैनर भी नहीं है.
लोगों की यह मांग...
सुविधाओं के अभाव में रोजाना यहां आने वाले 4 से 5 हजार यात्रियों को असुविधा रहती है. जयपुर जंक्शन से लगभग साढ़े आठ किलोमीटर दूर स्टेशन से शहर के पश्चिमी क्षेत्र की आबादी जुड़ी है. यहां प्रतिदिन चलने वाली 4 एक्सप्रेस, 2 डेमू और 3 सवारी गाड़ी का ही ठहराव होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कनकपुरा स्टेशन पर सुविधाएं मिले तो जयपुर जंक्शन का यात्री भार यहां डायवर्ट हो सकता है.