राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एंट्री की बात को लेकर हुआ हंगामा - acf jagdish gupta

जयपुर में स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में प्रवेश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एंट्री की बात को लेकर हुआ हंगामा

By

Published : Jun 13, 2019, 8:07 PM IST

जयपुर.नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुरुवार को एंट्री की बात को लेकर हंगामा हो गया. पार्क में एंट्री करते समय एक स्थानीय व्यक्ति और वन कर्मी के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. मामला ज्यादा बढ़ने पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एंट्री की बात को लेकर हुआ हंगामा

स्थानीय लोगों ने एक संविदा वन कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है. लोगों के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रास्ते से जंगल के पीछे वाले गांव में जा रहा था. लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने गेट पर रोककर टिकट दिखाने को कहा. ऐसे में व्यक्ति ने स्थानीय होने की बात कही और पीछे वाले गांव में जाने के लिए बोला तो वन कर्मचारियों ने आईडी दिखाने को कहा. किसी बात पर कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट होने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा कर दिया.

लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाले संविदा वन कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का गेट बंद करने की भी चेतावनी दी. मौके पर वन अधिकारियों को भी बुलाया गया. इसके बाद स्थानीय पार्षद कजोड़ मल भी पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी ली.

मामले की जानकारी मिलने पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसीएफ जगदीश गुप्ता ने जिस संविदा कर्मी पर मारपीट का आरोप लगा है. उसे भी नौकरी से हटाने का आश्वासन दिया. काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित व्यक्ति जगदीश ने आमेर थाने में मारपीट की रिपोर्ट भी दी है. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details