राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में व्यापारी पर फायरिंग करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार - jaipur news

जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने पान मसाला व्यापारी पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड हरीश सिंधी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 8, 2019, 9:32 PM IST

जयपुर. राजधानी में बीते 25 मई को बरकत नगर इलाके में पान मसाला व्यापारी पर फायरिंग कर लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी बरामद किया है.

व्यापारी पर फायरिंग करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड हरीश सिंधी है. जो कि मानसरोवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. सिंधी ने ही गैंग के अन्य लोगों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था. बजाज नगर थाना इलाके में पान मसाला व्यापारी पर फायरिंग कर लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने हरीश सिंधी, महेश, कमल सैनी और शिवकांत को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आए हैं. चारों की जेल में ही दोस्ती हुई. जेल के अंदर ही चारों ने गैंग बनाकर बाहर आने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी यूपी के फिरोजाबाद से पिस्टल और कारतूस लेकर जयपुर आए. हालांकि बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए और पान मसाला व्यापारी पर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक मामलों पर से पर्दा उठने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details