राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट और महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप - सुधीर पहलवान

मानसरोवर थाना पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ने की फिराक में सुमेर नगर पहुंची थी. लेकिन वह फरार हो गया. बदमाश का सहयोग करने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को थाने ले आई. उसके बाद मामला बढ़ गया.

पुलिस पर मारपीट और महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप

By

Published : Jun 4, 2019, 9:38 PM IST

जयपुर. मानसरोवर थाना पुलिस मंगलवार को बदमाश सुधीर पहलवान को पकड़ने के लिए सुमेर नगर पहुंची. जहां पर बदमाश पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर कॉलोनी वासियों के सहयोग से मौके से फरार हो गया. उसके बाद बदमाश का सहयोग करने पर मानसरोवर थाना पुलिस बृजेश शर्मा के घर में जा घुसी. वहां से बृजेश शर्मा को अर्धनग्न अवस्था में थाने ले आई. इस पूरे घटनाक्रम के बाद काफी बवाल मचा. सुमेर नगर से सैकड़ों की संख्या में लोग मानसरोवर थाने का घेराव करने पहुंच गए. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बृजेश शर्मा को छोड़ दिया.

मानसरोवर पुलिस पर घर में घुस मारपीट और महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद बृजेश शर्मा के परिजन पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे. आला अधिकारियों से मुलाकात कर मानसरोवर थाना अधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जबरन घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत दर्ज करवाई. मामला बिगड़ता देख आला अधिकारियों ने महिलाओं से परिवाद लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही अभी दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली जाएगी. उसके बाद ही किसी फैसले पर पुलिस के अधिकारी पहुंच पाएंगे. वहीं दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात भी आला अधिकारियों द्वारा कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details