जयपुर. प्रदेश के किसानों को खरीफ के लिए फसली ऋण आगामी 30 सितंबर तक मिल जाएगा. प्रदेश सरकार ने अपेक्स बैंक के जरिए सीबीसी यानि केंद्रीय सहकारी बैंक को 600 करोड़ रुपए जारी किए हैं. इन बैंकों के जरिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया के तहत पंजीकरण कराने वालों ने किसानों के बचत खातों में आगामी 30 सितंबर तक खरीफ का फसली ऋण जमा हो जाएगा.
केंद्रीय सहकारी बैंकों की ओर से किसानों के खातों में ऋण की राशि जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के अनुसार इस बार सहकारी ऑनलाइन पंजीयन और वितरण योजना के तहत प्रदेश के करीब 20 लाख किसानों ने खरीफ फसल ऋण के लिए पंजीयन कराया है. जिसमें से लगभग 15 लाख किसानों को खरीफ का फसली ऋण जारी किया जा चुका है.